भगवानपुर में संत रविदास जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

भगवानपुर । भगवानपुर में संत शिरोमणि गुरु जी रविदास जयंती के अवसर पर सोमवार को नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी शोभा यात्रा। शोभायात्रा में रविदास महाराज के जयकारे और शोभा यात्रा के आगे बैंडबाजों की धुन श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। सभी धर्म समाज ने इस शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने शोभायात्रा का शुभारंभ कर कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। जिनकी शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत का काम कर रही हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन महान सन्तों में अग्रणी थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इस मौके पर मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन सुभाष राकेश, मांगेराम उर्फ नीटू, प्रताप कुमार, डाक्टर सुभाष उनियाल, कुलवीर चैयरमैन, राज किशोर वर्मा, भगवती प्रसाद, अमित शर्मा, सुनील शर्मा, रोहित कुमार, अक्षय प्रजापति, शुभम बंसल, तरुण बंसल आदि मौजूद रहे।

 

शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत
रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का बाजार में जोरदार स्वागत किया। व्यापारी गगन बंसल ने शोभायात्रा का स्वागत कर फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। व्यापारी गगन बंसल ने कहा कि हमें अपने जीवन को सफल बनाने और हर कदम पर सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु जी के बताए मार्गों पर चलना चाहिए।सत्य, अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चल कर हम गुरु जी के बताए मार्गो पर ही चल पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: