महात्मा गांधी ने बिना किसी हथियार के शांति और अहिंसा के बल पर देश में आजादी का बिगुल बजाया – मेयर गौरव गोयल

रुड़की।गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय गांधी वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नगर निगम की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी,जिसमें बोलते हुए मेयर गोरव गोयल ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने जो आदर्शों व सिद्धांत हमें दिए हैं उनपर चलकर ही हम देश और समाज का निर्माण सही तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करके महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया है।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने बिना किसी हथियार के शांति और अहिंसा के बल पर देश में आजादी का बिगुल बजाया और उसमें असफल रहे।करोडों देशवासियों ने उनके सिद्धांतो का पालन करते हुए बिना खूनखराबे के अपनी कुर्बानियां देकर भारत को आजाद कराने में अपना योगदान दिया।उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अनेकों देश महात्मा गांधी के सिद्धांतो को अपना रहे हैं और उनके नाम पर विश्व-शांति का संदेश दे रहे है।संचालन करते हुए सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा दुनिया की एकमात्र ऐसी विचारधारा है,जिसमें मानव कल्याण,विश्व-शांति तथा भाईचारे का संदेश मिलता है।उन्होंने कहा कि नगर को पूर्ण तह स्वच्छ बनाना व असहायकों की मदद करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।श्रद्धांजलि सभा में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।गांधी जयंती पर नगर निगम का लोगो भी मेयर द्वारा लांच किया गया।इस अवसर पर पार्षद बेबी खन्ना,डा.नवनीत शर्मा,देवेंद्र गुप्ता,मनोज कुमार,अनिल जैन,सावित्री मंगला,मृदुल कुमार,अमित कुमार, अब्दुल कय्यूम,अजुंम गौर,एस.भटनागर, आलोक सैनी,अनुराग कौशिक आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।इस दौरान निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर तरीके से कार्य करने पर मेयर गौरव गोयल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: