रुड़की नगर निगम द्वारा निकाली गई महानगर में श्रद्धांजलि यात्रा
रुड़की।नगर निगम के दिवंगत सुपरवाइजर दिनेश कुमार पिंकी के गत दिवस हुए आकस्मिक निधन होने पर आज नगर निगम की ओर से एक श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई,जिसका शुभारंभ मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।यह श्रद्धांजलि यात्रा नगर के मुख्य मार्गों सिविल लाइन,रुड़की टॉकीज चौराहा,बस स्टैंड,जादूगर रोड,गंग नहर कोतवाली, गणेशपुर,मालवीय चौक, बीएसएम तिराहा,रामनगर, रामपुर चुंगी,नेहरू स्टेडियम से होती हुई पुनः नगर निगम कांपलेक्स पहुंची।श्रद्धांजलि यात्रा के दौरान विभिन्न चौराहों पर उन्हें नगरवासियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेयर गौरव गोयल ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत हुए सुपरवाइजर नरेश कुमार पिंकी एक मेहनती और इमानदार व्यक्ति ही नहीं थे,बल्कि वे व्यवहार कुशल एवं उच्च विचारों के भी व्यक्ति थे।उन्होंने एक कर्मचारी के रूप में जो सेवाएं नगर निगम को दी वह हमेशा याद की जाएंगी।इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रांत सिरोही,अमित कुमार,मृदुल कुमार,मनसा नेगी,विजय कुमार,अब्दुल कय्यूम,घनश्याम,अशोक कुमार,रवि,राकेश कुमार, भोपाल सिंह,सुशील कुमार, आकाश बिरला,विनय कुमार,संजीव कुमार,अनिल कुमार,आलोक सैनी, अनुराग कौशिक,नीरज अग्रवाल,सार्थक गोयल व अनूप शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।