नियम कानून ताक पर रख अवैध खनन से चांदी काट रहे मिट्टी माफिया प्रशासन बना मूकदर्शक
हरिद्वार / भगवानपुर: प्रदेश सरकार एक तरफ मिट्टी खनन पर अंकुश लगाने के uलिए हर दिन नये – नये कानून बनाकर खनन रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन त्रिवेंद्र सरकार कितने भी नियम कानून क्यों ना बना ले, इस तरह के कानून माफियाओं के लिए कोई मायने नहीं रखते हैं. खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर नियम कानून को ताक पर रखकर मिट्टी खुदाई कर रहे हैं
भगवानपुर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है. सब कुछ पुलिस ने प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन प्रशासनिक अमला शांत बैठा हुआ है. पूरी तहसील क्षेत्र में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर खनन माफिया कहीं बालू तो कहीं मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से कर शासन के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शिकायत के बाद भी कार्यवाही ना होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंदी पर हैं. शासन ने पूरे प्रदेश में अवैध रूप से हो रहे खनन पर रोक लगाई हुई है. खनन के लिए शासन से आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दी गई है. इसके बाद भी भगवानपुर तहसील क्षेत्र में पुलिस वे तहसील प्रशासन की अनदेखी व मिलीभगत के चलते मिट्टी खनन का कार्य बे रोक-टोक चल रहा है. खनन माफिया खुलेआम जेसीबी से र ट्रैक्टर ट्रॉली पमिट्टी लाद कर क्रय विक्रय कर चांदी काट रहे हैं. जिसके चलते सरकारी खजाने को रोजाना लाखों की चपत लग रही है क्षेत्र के कई लोगों ने इस बाबत तहसील वे पुलिस प्रशासन से शिकायत भी किया, लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई ना होने से उनके हौसले बुलंद हैं. अवैध रूप से खनन के बाद लदी मिट्टियां लेकर रोड पर चलने वाले ट्रैक्टर चालकों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि अक्सर हादसे भी होने का डर लगा रहता है. इसके बाद भी अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वही इस बाबत पूछे जाने पर तहसीलदार सुशील सैनी का कहना है कि अब तक कहीं से अवैध खनन की शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.