राज्यसभा सांसद के स्वागत में भगवामय हुई भगवानपुर नगरी, गूंजे वंदे मातरम वे जय श्री राम के नारे, स्वागत से गदगद हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

भगवानपुर : भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का अपने गृह जनपद में प्रथम आगमन पर आज बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही नगर भगवानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंडावर सीमा से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डीसीएम पर साउंड लगा जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ता जा रहा था वैसे ही कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही थी। हर तरफ भगवा रंग चढ़ता दिखा। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का स्वागत करते हुए जहां मार्ग वंदे मातरम, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा। वही राजतिलक की करो तैयारी आ गए भगवाधारी के नारे गूंजते रहे। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का काफिला जैसे ही लहर होटल पहुंचा वही लहर होटल हॉल में नेताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद व स्नेह से मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को देश के उच्च सदन में भेजकर पार्टी नेतृत्व ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात किया है कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता व विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार से जिस प्रकार चलकर पार्टी इस मुकाम तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि पार्टी सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए आम व्यक्ति के उत्थान में बूथ स्तर के सम्मान की दिशा में कार्य कर रही है।
स्वागत समारोह में सुबोध राकेश, महावीर चेयरमैन, सुशील चेयरमैन, नरेश प्रधान ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष, अंकुश पंडित हिंदुस्तानी, सुनील कुमार शर्मा, राज किशोर वर्मा, अरविंद कुमार, मदन सैनी, कमल वर्मा, संजय बजरंगी, अनिल चौधरी, सुरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, राज्यमंत्री माटी कला बोर्ड शोभाराम प्रजापति, मंडी समिति अध्यक्ष मनोज कपिल, अनिल चौधरी, योगेश त्यागी, डॉक्टर राजेश सैनी, अजय गोयल, राजू प्रधान, आशीष धीमान, सूर्यकांत सैनी, प्रधान मदन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: