कोरोना से बचाव को भगवानपुर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के साथ चलाया जन जागरूकता अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर आज पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह
मंगलोर वे भगवानपुर पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाओ को औद्योगिक क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया। औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों व आम लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों की जानकारी देने के साथ ही संक्रमण से स्वयं का बचाव करने और समाज को बचाने की अपील विभिन्न तरीकों से की । पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह ने सियान हेल्प केयर लिमिटेड कंपनी के श्रमिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु तमाम जानकारियां देते हुए कहा कि सावधानियां ही कोरोना के बचाव का कारगर उपाय है। उन्होंने श्रमिकों को समय-समय पर हाथों को साबुन से धोने सार्वजनिक स्थानों में मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। इस मौके पर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को सैनिटाइजर, मास्क का वितरण भी किया गया इसके अलावा भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने सभी कर्मचारियों वे लोगों को हिदायत देते हुए कहा की मास्क व दूरी का पालन जरूर करें साथ ही पुलिस के जवानों को राष्ट्र की एकता, स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा के लिए तत्पर रहने और कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने की अपील की।