कृषि उत्पादन मंडी समिति भगवानपुर के अध्यक्ष मनोज कपिल के निवास पर भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह

भगवानपुर: कृषि उत्पादन मंडी समिति भगवानपुर के अध्यक्ष मनोज कपिल के निवास पर भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत कुमार साथ ही विधानसभा संयोजक सुबोध राकेश, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष नरेश धीमान नामित सभासद अजय गोयल का फूल – माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर ढोल – नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक मंडी समिति के चेयरमैन मनोज कपिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्ग के लोगों का तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आम जनता पहली बार महसूस कर रही है कि उनका कोई प्रधानमंत्री है जो कि समय-समय पर मन की बात कार्यक्रम से उनसे रूबरू हो रहा है. जनता को देश की हालात से अवगत करा रहे हैं. तो आमजन की परेशानियों को भी सुनकर उनका निस्तारण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है., उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं नवनियुक्त ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश धीमान ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे साथ ही अपने कार्यकारिणी के सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे.
भगवानपुर नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी उक्त पदाधिकारियों को दी गई है वह उस पर खरा उतरने का काम करेंगे तथा इनके अनुभव का लाभ भाजपा पार्टी को मिलेगा वहीं आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अजीत कुमार, सुबोध राकेश वे अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों ने आलाकमान का धन्यवाद देते हुए चेयरमैन मनोज कपिल का आभार जताया तथा कहा कि पार्टी को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, योगेश त्यागी, कमल वर्मा, मदन सैनी, गजेंद्र चौधरी, पवन धीमान राणा, सुशील, अनिल सैनी, चमनलाल सेठ पाल, सुनील शर्मा, महेश्वर चौधरी, चंदन कोशिक, संजीव गोयल, योगेंद्र सैनी, जितेंद्र सैनी व आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: