कार्यालय नगर पंचायत भगवानपुर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया

भगवानपुर : कार्यालय नगर पंचायत भगवानपुर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य पद पर नामित श्रीमान देवी सिंह राणा जी (प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा उत्तराखण्ड) के प्रेस वार्ता में पहुंचने पर भाजपाइयों एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुबोध राकेश , मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील बंसल ने बुके देकर माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर भाजपा नेता देवीसिंह राणा जी ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में किसानों की सभी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्टी द्वारा मुझे नामित किया गया है और किसी प्रकार की समस्या के लिए किसान किसी भी समय मुझ से सम्पर्क कर सकते है मैं 24 घंटे किसानों के हित के लिए ओर उनकी बातों को सरकार तक पहुंचाने के लिए हमेशा तैयार हूँ। उन्होंने कहा कि प्रदेश हाईकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरा करने के लिए जी जान लगा देंगे वह केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाएंगे! भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा की ये हमारी विधानसभा के लिऐ शोभाग्य है कि किसान नेता देवीसिंह राणा जी को किसान कल्याण बोर्ड में नामित किया गया है। ओर क्षेत्र के किसानों की समस्या के लिए मैदान में आकर उनकी लडाई लडने के लिऐ हर वक्त तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितेषी है चाहे किसानों की कर्ज माफी की बात हो या किसानों के बीमे की बात हो, इस पर केंद्र और राज्य सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है. हम सभी को मिल-जुलकर भाजपा को मजबूत बनाने का काम करना है. विपक्षी पार्टियां किसानों को तीनों कृषि बिल के मुद्दे पर भड़काने का काम कर रही है, जबकि यह तीनों बिल किसानों के फायदे में हैं. और देवी सिंह राणा जी को भगवानपुर विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ओर मण्डल अध्यक्ष सुनील बंसल की ओर से बहुत-2 शुभकामनाएं। इस मौके पर बधाई देने वालों में डॉक्टर राजेश सैनी, चौधरी कुलबीर चेयरमैन, राहुल ठाकुर, जॉनी प्रधान, ओमपाल सिंह, राव शाहबाज, पुनीत पुंडीर, मैन पाल सिंह आदि लोग शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: