धरती मां को संवारने के लिए वृक्षारोपण जरूरी मेयर गौरव गोयल
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पृथ्वी मां को सबसे सम्मानित स्थान प्राप्त है और भारत वर्ष में धरती मां को जननी मां से भी अधिक सम्मान दिया गया है,इसलिए धरती मां के आभूषण पेड़ पौधे ही हैं।उक्त बातें मेयर गौरव गोयल ने बहुउद्देशीय नगला इमरती किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड ढंडेरा स्थित प्रांगण में वृक्षारोपण के अवसर पर कही।उन्होंने कहा कि धरती मां को संवारने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत ही आवश्यक है,यदि पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे नहीं लगाए गए तो इसका मानव जीवन पर बुरा असर पड़ेगा।एक मनुष्य के रूप में अच्छा जीवन जीने के लिए केवल वृक्षारोपण करके ही इसकी कल्पना की जा सकती है।चेयरमैन रवि राणा तथा उपप्रधान अनिल कुमार ने कहा कि आज विज्ञान ने भले ही उल्लेखनीय विकास किया हो,लेकिन वैज्ञानिक पृथ्वी जैसा दूसरा कोई ग्रह नहीं खोज पाए हैं,इसलिए इस पावन धरती मां को बचाने के लिए इसका संरक्षण तथा वृक्षारोपण किया जाना बहुत जरूरी है।इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष सुबोध चौहान,अमरीश राणा,शिवम चौहान,शुभम शर्मा,अजय पाल सिंह, प्रशांत चौधरी,रामअवतार, कुमारी मीनाक्षी,मयंक, दुष्यंत,नवनीत चौधरी,राहुल सहगल,कान सिंह,तेजपाल, नितिन भार्गव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे