नामित सभासद अजय गोयल व आशीष धीमान ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
भगवानपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि नगर पंचायत भगवानपुर में नामित दोनों सभासद को साथ लेकर नगर के विकास कार्यों को गति दी जाएगी।उक्त् विचार वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने नगर पंचायत सभागृह में नामित सभासदो के शपथ ग्रहण के अवसर पर व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों के साथ ही नामित हुए दोनों सभासदों को साथ लेकर नगर पंचायत के विकास को चार चांद लगाएंगे तथा नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों एवं मोहल्लों के विकास कार्य संपन्न कराने के लिए मिलकर कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ ही बिजली,पानी एवं सड़क आदि मूलभूत समस्याओं को पूरा कराने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।जनता की आशाओं के अनुरूप निर्माण एवं विकास कार्यों को पूरा कर नगर पंचायत भगवानपुर को नंबर वन बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि नगर पंचायत में निर्वाचित एवं नामित सभी सभासदो को साथ लेकर नगर पंचायत के विकास एवं सौंदर्यकरण के कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी नामित दोनों सभासदो को बधाई दी। ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश धीमान ने भी नगर पंचायत में नामित हुए दोनों सभासदो का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।नामित हुए सभासद में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गोयल, युवा भाजपा नेता आशीष धीमान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।इस अवसर पर मनोज कपिल, संजय धीमान, सुनील कुमार , विक्की पंडित, चेयरमैन कुलबीर चौधरी, सभासद गुलशेर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।