इंतजार की घड़ी खत्म: शासन ने नगर पंचायत भगवानपुर में नामित किए सभासद
इंतजार की घड़ी खत्म शासन में नगर पंचायत भगवानपुर में नामित किए सभासद उत्तराखंड त्रिवेंद्र रावत वाली सरकार ने अपने कार्यकाल के 3 वर्ष बाद निकाय क्षेत्रों में सभासद मनोनीत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसका स्थानीय नेताओं में काफी दिनों से इंतजार चल रहा था!
जनपद हरिद्वार के नगर पंचायत भगवानपुर में शासन द्वारा दो लोगों को सभासद मनोनीत किया है नगर पंचायत में शासन की तरफ से दो सभासदों के मनोनीत किए जाने पर नगर में उत्सव का माहौल है शासन द्वारा मनोनीत सदस्य वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय गोयल व आशीष धीमान के नाम पर मनोनीत सभासद के लिए शासन ने मुहर लगा दी है जिसकी सूची जारी होते ही नगर में खुशी की लहर दौड़ गई अब नगर पंचायत भगवानपुर में 9 निर्वाचित और दो मनोनीत सभासद सहित कुल 11 सभासद हो गए निर्वाचित सभासदों की समकक्ष ही इनके भी अधिकार होंगे इस दौरान नामित सभासद वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय गोयल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने कर्मठ कार्यकर्ताओं को मनोनयन का तोहफा दिया है