जानिए, इस विधायक के बेटे की दबंगई के खिलाफ लड़ रहा पत्रकार विधायक के बेटे ने पत्रकार पर दिखाई गुंडागर्दी, मोबाइल छीनकर दी जान से मारने की धमकी

आज पत्रकार बड़ी आसानी से निशाना बनाए जाने लगे हैं!, अगर उसकी बात पसंद ना आए तो उसे गोली मार दो यह मानसिकता कहीं ना कहीं कमजोर कानून व्यवस्था के कारण भी मजबूत हुई है रसूखदार लोग चाहते हैं कि मीडिया संस्थान हमेशा उसके हित की ही बात करें, और जो पत्रकार इसमें रुकावट बनता है, उसे रास्ते से हटाने के पूरे उपाय किए जाते हैं, ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है जहां वर्तमान की ममता राकेश विधायक के पुत्र द्वारा अपनी दबंगई दिखाते स्थानीय बाजार में अपनी कवरेज के दौरान एक पत्रकार का कैमरा और मोबाइल छीन धमकी जलिया गया इतना ही नहीं बल्कि इसका विरोध करने के बाद विधायक के पुत्र द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी   तक दे डाली गई दरअसल जबरन     मोबाइल छीनने    का  सारा नजारा पत्रकार के मोबाइल में भी कैद हो चुका था मगर अपनी विधायक मां के सत्ताधारी नशे में चूर हो चुके विधायक के पुत्र द्वारा पत्रकार   मोबाइल छीनकर उस वीडियो को भी डिलीट कर दिया गया साथ ही विधायक के दबंग बेटे द्वारा पत्रकार को पुलिस में जाने के बाद उल्टा उस पर SC एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दे डाली गई मामला भगवानपुर क्षेत्र स्थित बाजार का है जहां विधायक के पुत्र द्वारा अपनी विधायक माँ की राजनीति को अपना पुश्तैनी अधिकार समझकर सरेआम अपनी गुंडागर्दी को अंजाम दिया गया है जिसके बाद पीड़ित पत्रकार जब भगवानपुर थाने में विधायक के पुत्र की शिकायत करने के लिए पहुंचा जहां पुलिस द्वारा फिलहाल कोई आवश्यक कार्यवाही तो दूर बल्कि विधायक के दबंग पुत्र के विरुद्ध मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया है बताते चलें कि भगवानपुर के विधायक ममता राकेश के पुत्र द्वारा अपने निजी वाहन पर विधायक लिखित बोर्ड लगाकर पूर्व में भी कई बार लोगों और पत्रकारों पर धौंस जमाई जा चुकी कुल मिलाकर विधायक के इस पुत्र की गुंडागर्दी के कारण पिछला इतिहास भरा पड़ा है वही गौरतलब करने वाली बात ये है कि भगवानपुर की विद्यायक ममता राकेश ने अपने पुत्र की आए दिन क्षेत्र में सरेआम दिखाई जा रही गुंडागर्दी पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है कभी लोगों तो कभी पुलिस या पत्रकारों पर रोब – ग़ालिब करने वाले विधायक के इस बेटे की करतूतों पर लगाम लगाने की बजाय भगवानपुर की विधायक ममता राकेश अब पत्रकार पर झूठे आरोप लगा रही है पुलिस प्रशासन विधायक के रसूख के आगे बौने दिखे और आज कई दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकार को न्याय नहीं दिला सके इसलिए पत्रकार अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है ऐसा कहने में जरा भी गुरेज नहीं कि कानून व्यवस्था अब रसूख वालों की रखैल बन चुकी है बताते चलें कि नगर के सुनील शर्मा उर्फ कुक्कू पंडित को कांग्रेसी विधायक ममता राकेश के रसूख के आगे न्याय मिलता नहीं दिख रहा है सरकार ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटें वह पत्रकारों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: