भाजपा ओबीसी मोर्चा गढ़वाल मंडल संयोजक के नेतृत्व में बजट पर चर्चा- 2023 कार्यक्रम आयोजित बजट किसान, गरीब- युवाओं को समर्पित-चौधरी अनिल
भगवानपुर । भाजपा ओबीसी मोर्चा गढ़वाल मंडल के संयोजक अनिल चौधरी के नेतृत्व में बजट पर चर्चा-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी रहे।
शनिवार को रुहालकी दयालपुर में बजट पर चर्चा-2023 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि भारत के अमृत काल में पहले बजट में विकसित भारत की आकांक्षाओं और संकल्पों को पूरा करने के लिए मजबूत नींव रखी गई है। बजट में वंचितों को वरीयता देने का काम किया गया है। यह बजट आम ग्रामीणों, मध्यम वर्ग और समाज की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। कार्यक्रम संयोजक अनिल चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वित्त निर्मला सीता रमण ने देश को मजबूत आधारशिला वाला बजट दिया है। जिसमें दीर्घकालीन योजनाओं को शामिल किया गया है। जिसका लाभ देश को 2047 तक मिलेगा। बजट में कैपिटल एक्सीपेंडिचर में 33 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसे दस लाख करोड़ करना और फिक्सल डेफसिट को 5.9 प्रतिशत का लक्ष्य देना सराहनीय है। मध्यम और वेतनभोगी वर्ग को टैक्स में बड़ी राहत देने का काम किया गया है। स्किल डेवलपमेंट, रोजगार व युवाओं के भविष्य के लिए तमाम योजनाओं को समावेश किया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुज सैनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी, मांगेराम, हिमांशु चौधरी, दीपक, राजपाल, कुलदीप, प्रवीण, मनोज सैनी, ताहिर, आदिल, संजय कुमार, ओमपाल, केपी सिंह, शाकिर अली, डाक्टर इरकान आदि मौजूद रहे।