पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 55 वीं पुण्यतिथि पर वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन जैन एडवोकेट ने दी अपनी श्रद्धांजलि
रूड़की।तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता व मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने एकात्म मानववाद प्रेणता जनसंघ अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 55-वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की व उनके आदर्शों एंव सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली।भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास बूथ संख्या 42 पञ्चमी मंडल शक्ति केंद्र नौ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्प अर्पित किए।भाजपा नेता जैन ने कहा कि पंडित उपाध्याय राष्ट्र के लिए एक ऐसे राष्ट्रभक्ति व्यक्तित्व ज्वलंत उदाहरण हैं,जिन्होंने राष्ट्र की खातिर अपनी कर्मठता दिखाई।सदा गरीब,निर्बलों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया।
हमसब को हमेशा दुःख रहेगा कि ऐसे राष्ट्रवादी नेता जिनकी रहस्यमय ढंग से मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर किसी षड्यंत्र तहत हत्या हुई थी,जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया।श्राध्जंलि सभा में भाजपा जिला कार्यलय मंत्री डॉ.बीएल अग्रवाल,समाजसेवी इंदर बधान,नरेंद्र शास्त्री जैन समाज अध्यक्ष,पूर्व बार उपाध्यक्ष सुनील कुमार गोयल,मंडल अध्यक्ष झबरेड़ा संजय कश्यप ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एडवोकेट आशीष पंडित,अभिनव गोयल,समाजसेवी अनुज आत्रेय,सचिन गोंड़वाल, नरेश नागियान,नीरज कपिल शक्ति केंद्र संयोजक, गुलशन बेदी,सुधीर शर्मा, दिवंशयु पुंडीर,रोहित,पंडित सुमित बिरला,राजेश वर्मा,जितेंद कश्यप,रम्मा आदि मौजूद रहे।