शहादत को सलाम: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को स्कूली छात्र – छात्राओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन सेना के जवान देश की सीमा पर हमेशा मुस्तैद रहते हैं अशोक शर्मा आर्य

14 फरवरी 2019 ये वो दिन था, जब एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। आज इस घटना के चार साल हो गए हैं, लेकिन इसके जख्म आज भी ताजा हैं। पूरा देश आज पुलवामा हमले के शहीदों को नमन कर रहा है।  

भगवानपुर : नगर के शाहपुर में स्थित आर एन आई इंटर कॉलेज में पुलवामा हमले के दौरान हुए शहीदों की चौथी बरसी पर बच्चों ने अपने सभी अध्यापकों के साथ अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की, और भविष्य में देशसेवा हेतु सदैव तत्पर रहने की प्रतिज्ञा ली। स्कूल में भारतीय सेना के शौर्य को महसूस किया और पुलवामा शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धापूर्वक दो मिनट का मौन रखा।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य अशोक शर्मा आर्य ने अमर जवान के प्रतीक व शहीदों के समक्ष मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक एवं बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा आर्य ने कहा कि सेना के जवान देश की सीमा पर हमेशा मुस्तैद रहते हैं। उन्हें इस बात की चिता रहती है कि कैसे हमारा देश सुरक्षित रहे तथा भारत के नागरिक अमन चैन की जिदगी जी सकें। हमारे देश में किसी भी दुश्मन की बुरी नजर से बचाने के लिए जवान हमेशा तत्पर रहते हैं। पुलवामा आतंकी हमले में देश के जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने हमारे व देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी। उन्हें जितना भी सम्मान दिया जाए वह कम है। आतंकवादी हमारे देश के दुश्मन हैं। प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि हम इनके खिलाफ एकजुटता दिखाएं।बच्चों ने भावुक गीत प्रस्तुत कर आंखे नम किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा आर्य ने देशभक्ति के लिए प्रेरित किया और सभी सह अध्यापकों साथ विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान शहीदों को समर्पित शान्ति रखने की अपील की, जिसे बच्चों ने पूरी श्रद्धा से निभाया।कार्यक्रम के दौरान अशोक सैनी, शर्मिला नागर, आलोक कंडवाल, राजीव सैनी, ऋषि पाल, सारिका सैनी , आरती राठी, पूनम, राजेशचंद्रा, दीपा, सुखबीर बाबू, यश गोस्वामी, मांगेराम, ललित गर्ग, प्रदीप गौतम, सचिन सैनी, आराधना राणा, सचिन धीमान समेत बड़ी संख्या में छात्र- छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: