लेखपाल भर्ती परीक्षा: पुलिस प्रशासन ने कराया सकुशल तरीके से संपन्न, सेंटरों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात
रुड़की। पूर्व घोषित तिथि के अनुसार आज रुड़की में 10 सेंटरों पर लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई। भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही एड़ी चोटी का जोर लगाए रखा। परीक्षा के दौरान कोई चूक ना हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस प्रशासन लेखपाल भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में सफल रहा जिसके बाद उन्होंने बड़ी राहत की सांस ली। जिले में परीक्षा केंद्रों पर एसएसपी हरिद्वार के लिए भी स्वयं अपनी नजर बनाए रखी।
गौरतलब है कि रुड़की में 10 सेंटरों पर लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई थी। वहीं भारी पुलिस बल हर सेंटर के बाहर तैनात रहा। आपको बता दें कि पटवारी पेपर लीक होने के बाद दोबारे से परीक्षा आज हुई। हरिद्वार जिले में जहां 52 केंद्र बनाए गए थे तो वहीं रुड़की शहर में 10 केंद्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर पुलिस बल सुबह से ही मुस्तैद रहा और सभी सेंटरों के बाहर पुलिस बल तैनात करने के साथ नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर भी पुलिस की तैनाती रही।खुफिया विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा और परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के घुसने से पहले उनकी पूरी तरह चेकिंग की गई। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी समेत अन्य पुलिस अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे तो वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह और तहसीलदार शालिनी मौर्य ने भी अपनी नज़र बनाई रखी। परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।