भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने शुरू कराया टंकी का निर्माण कार्य- कहा ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
भगवानपुर । क्षेत्र के फकरेडी गांव में पानी की टंकी के निर्माण कार्य शुरू हुआ। विधायक ममता राकेश और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने फीता काटकर टंकी के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया । इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि टंकी के निर्माण होने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, फारख प्रधान, राजपाल प्रधान, अनुज कुमार, काला, रवि कुमार, अचल कुमार, सावेज, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।