शिक्षा नगरी रुड़की में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने तीसरी बार चुनाव जीतकर लगाई हैट्रिक
रुड़की।
शिक्षा नगरी रुड़की से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडे विधायक प्रदीप बत्रा ने तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है। उनके सामने कांग्रेस से यशपाल राणा चुनाव लड़ रहे थे, जिन्हें कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कड़ी शिकस्त दी। यही नहीं जीत के बाद प्रदीप बत्रा को मौखिक व सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वोटो की काउंटिंग सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई थी, जिसके बाद पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी को काफी कम मत मिले थे, जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी काफी खुश दिखाई दिए, लेकिन जैसे-जैसे राउंड खुलते गए भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाते गये और आखिर में भाजपा प्रत्याशी ने करीब 2200 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा को करारी शिकस्त देते हुए हरा दिया। जहां कांग्रेस का कैडर वोटबैंक था, वहां प्रत्याशी यशपाल राणा थोड़ी बहुत बढ़त से आगे जरूर रहे, लेकिन अन्य जगहों पर भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रदीप बत्रा कांग्रेस प्रत्याशी पर भारी पड़ते नजर आए। कांग्रेस प्रत्याशी को उम्मीद थी कि बिझोली में उन्हें भारी मत मिलेगा, लेकिन वहां भी प्रदीप बत्रा ही उन पर भारी पड़ते नजर आए। उनकी जीत के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल दौड़ गया और वह ढोल नगाड़ों और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर भी बधाई देने का तांता लगा हुआ है।