विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट खाली करने के निर्णय का मेयर गौरव गोयल ने स्वागत किया..
रुड़की।तीसरी बार रुडकी नगर से हैट्रिक लगाने वाले लोकप्रिय भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए रुड़की से अपनी सीट को खाली करने के निर्णय का मेयर गौरव गोयल ने स्वागत करते हुए कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा अपने कार्यकाल में नगर के विकास को चार चांद लगाने में सुंदर बनाने के लिए जो ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं,उसी पर नगर की जनता ने एक बार फिर मोहर लगाई है।उन्होंने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा मुख्यमंत्री के लिए रुड़की की सीट छोड़ने का जो फैसला लिया गया है और यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की से चुनाव लड़ना चाहे तो वह ऐतिहासिक वोट लेकर इस सीट पर भाजपा का परचम लहराएंगे।उन्होंने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता और पूरी नगर निगम के टीम मुख्यमंत्री को रुड़की से ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी यदि रुड़की सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लेते हैं तो यह रुड़की नगर वासियों के लिए बडा सौभाग्य होगा।