भगवानपुर विधायक ममता राकेश को तीसरी बार भारी मतों से जीत दिलाने पर विधानसभा की जनता व कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार: फरमान मलिक कांग्रेस महासचिव उत्तराखंड
भगवानपुर। विधानसभा भगवानपुर के चोली शहाबुद्दीनपुर से कांग्रेस महासचिव उत्तराखंड फरमान मलिक ने
विधायक ममता राकेश को तीसरी बार भारी मतों से जीत दिलाने पर भगवानपुर विधानसभा की जनता व कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो विश्वास जताकर जनता ने विधायक ममता राकेश को वोट देकर आशीर्वाद दिया, वह इसके हमेशा ऋणी रहेगें। साथ ही कहा कि जो विकास के कार्य अधूरे रह गये थे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना में जनता की सेवा जिस प्रकार से विधायक ममता राकेश ने निस्वार्थ भाव से की, वह भी जनता ने याद रखा और इस सेवा का फल जीत कर रूप में दिया। उनकी जीत की हैट्रिक से शहर की जनता में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है।