हरिद्वार:- कलियर से फुरकान अहमद भगवानपुर से ममता राकेश व रुड़की से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने लगाई जीत की ” हैट्रिक “
रुड़की पिरान कलियर सीट से विधायक फुरकान अहमद ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर हैट्रिक बनाते हुए तीसरी बार जीत हासिल की चुनाव जीतने के बाद जब फुरकान अहमद कलियर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो जगह जगह उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया यही नहीं ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके और सोनिया गांधी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद विधायक फुरकान अहमद जिंदाबाद के नारे लगाए इस मौके पर फुरकान अहमद ने कहा कि आम जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह पूर्व की भांति खरा उतरने का काम करेंगे और क्षेत्र में जो विकास कार्य अधूरे हैं उन्हें तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा अपनी जीत का श्रेय उन्होंने पार्टी हाईकमान के साथ ही तमाम पदाधिकारियों शुभचिंतकों कार्यकर्ताओं और विधानसभा क्षेत्र की आम जनता को दिया बाद में एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई गई।
वहीं दूसरी ओर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी जीत की हैट्रिक लगाई और कहा है कि उनके पति स्वर्गीय कबीना मंत्री सुरेंद्र राकेश के सपनों को साकार करने में लगी हुई हैं और उन्होंने क्षेत्र में विकास के कार्यों को गति दी जिस पर आम जनता ने आज मोहर लगा दी। ममता राकेश ने कहा कि वह आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी और विधानसभा क्षेत्र में विकास को ओर ज्यादा गति देंगी। वही उनकी जीत में झबरेड़ा के पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह का भी बड़ा योगदान रहा बाद में विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए खुशियां मनाई।
वही रुड़की भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने हैट्रिक लगाते हुए रुड़की में शानदार विजय प्राप्त की है। उन्होंने कांग्रेस प्रतिद्वंदी पूर्व मेयर यशपाल राणा को लगभग 2000 मतों से पराजित किया। चुनाव जीतने के बाद रुड़की पहुंचे विधायक प्रदीप बत्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं तथा नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मतगणना के दौरान दोनों प्रत्याशियों में कड़ा संघर्ष रहा, किंतु आखिरी राउंड में विधायक प्रदीप बत्रा ने बढ़त बनाते हुए यह जीत हासिल की। उनकी जीत का समाचार मिलते ही रुड़की सिविल लाइन स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा जीत का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।